राजू अभी नौवी क्लास में पढ़ रहा था. भावना, जो उसकी क्लासमेट थी उसे दिलोजान से चाहने लगा था. आज के समय में इस उम्र में प्यार होना आम बात हो गई है.
राजू एक सामान्य परिवार से था. राजू के पिताजी एक सरकारी स्कुल में क्लर्क की जॉब करते थे. जब की भावना एक रईस बाप की एक लौती संतान थी.
राजू दिल से भावना को चाहता था लेकिन कभी प्यार का इज़हार नहीं कर पाया. समय ऐसे ही बित रहा था. नौवी, और दसवी क्लास भी पूरी हो है लेकिन इन दो सालो में राजू अपने दिल की बात भावना से नहीं कह पाया.
दसवी के फेरवेल का टाइम आ गया, सभी दोस्त एक दुसरे से गले मिलकर बिदाई दे रहे थे. राजू की आखोंमे आंसू थे क्योंकी उसे पता था की अब वो भावना को कभी नहीं देख सकेगा.
वो चुप-चाप फेरवेल से निकलकर अपने क्लास में जाकर बैठ गया तभी उसकी नज़र बेंच पर पड़ी भावना के आईडी कार्ड पर पड़ी जिसमे भावना का पासपोर्ट साइज़ का फोटो लगा हुआ था.
राजू ने तुरंत उस फोटो को आईकार्ड से निकलकर अपनी जेब में रख लिया. यह सोचकर की बाकी की ज़िन्दगी इस फोटो को देखकर निकाल लूँगा.
फेरवेल ख़तम हो गया सब अपने अपने घर को चले गए. राजू के पापा चाहते थे के वो बड़े शहर में जा के आगे की पढ़ाई पूरी करे.
राजू भी खूब महेनत करके अच्छी पढ़ाई की और एक बड़ी कंपनी में नौकरी करने लगा. लेकिन भावना का चहेरा उसकी आँखों से हटता ही नहीं था.
इसी कारण आज तक उसने किसी के साथ कोई अफेर तक नहीं किया. बस भावना को मन ही मन याद करता और फोटो देखता रहेता.
राजू की अब शादी की उम्र हो चुकी थी. जल्द ही एक लड़की से उसकी शादी भी हो गई और इत्तिफाक से उस लड़की का नाम भी भावना ही था. इसी कारण राजू ने शादी के लिए हा की थी.
शादी के बाद जब भी वो भावना का नाम लेता तो उसके दिल की धड़कने तेज हो जाती. आज किसी काम से पुरानी फ़ाइल टटोल रहा था.
की उसे भावना की तस्वीर दिखी, वो उसे देख ही रहा था के पीछे से उसकी वाइफ आई और पूछा की ये किसकी तस्वीर है.
तो खुद को संभाल ते हुए राजू बोला की कोई नहीं मेरे स्कूल की पुरानी दोस्त की फोटो है, तभी भावना बोली,
नहीं ये तो मेरी तस्वीर है देखो इस में मेरी स्कूल का भी नाम लिखा है. यह सुनकर राजू सुन्न हो गया क्योकि वो जिसे बचपन से प्यार करता था आज वो उसकी बीवी है और उसे पता तक नहीं था.
फिर राजू ने उसे अपने दिल की सभी बात बताई और उसकी पर्सनल डायरी भी दिखाई जिसमे उसकी सारी बातें लिखी थी.
दोनो की आँखों में ख़ुशी के आंसू थे. दोनो ने एक दुसरे को जोर से गले लगाया और ऐसे ही घंटो तक बैठे रहे.
दोस्तों, अगर प्यार सच्चा हो तो एक न एक दिन जरुर मिलता है.
पहेले प्यार के लिए ख़ास शायरी! अभी पढ़े!
NEXT
Find Out More