मन्नत के धागे की तरह,
मिला है कोई,
रब करे ये गाठें ता-उम्र ना खुलने पाए.

जीवन साथी से हमेशा वफ़ा का रिश्ता रखना, फिर देखना इश्क भी होगा और विश्वास भी होगा.

छोटी सी परिभाषा है जीवन साथी की, तुम शब्द मै अर्थ,
तुम बिन मै व्यर्थ.

मेरे दिल पर तू एक बार हाथ तो रख, तेरे मै मै अपना दिल रख दूंगा.

मेरी डूबती हुए कश्ती यूँ संभल गई, तुम मिली तो लगा ज़िन्दगी मुकम्मल हो गई.

क्या कहे इश्क में इस कदर बेजुबान हो गए,
की तुमसे जुदा होकर,
हम तबाह हो गए.

मेरा दिल एक दिया,
तुम इसकी बाती प्रिये,
कहाँ मिलेगा तुम्हे,
मुजसा जीवन साथी प्रिये.

जो लड़खडाए कदम तो हमें थाम लेना,
कही गिर ना जाए हम,
अपनी बाहों की पनाह देना.

परछाई आपकी हमारे दिल में है, यादे आपकी हमारी आँखों में है, कैसे भुलाये हम आपको,
प्यार आपका हमारी सांसों में है.

किसी ने सही कहा है की शादी एक जुआ का खेल है,
जीवनसाथी अगर अच्छा हो तो इंसान निखर जाता है,
वरना बिखर जाता है.

दिल से दिल मिल जाए तो जुदा नहीं होते है,
ये तो इश्क की इबादत के खुदा होते है.

किसी से सच्चा प्यार करते हो तो ये emotional शायरी अभी पढ़े!

NEXT

Find Out More