छुप के से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुश्बू बनाकर बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो!
सो दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सबके सब,
तुम्हारे होते!
इससे ज्यादा तुजे और कितना करीब लाऊं मै,
की तुजे दिल में रखकर भी मेरा दिल नहीं भरता
तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो,
मेरी हाथो की लकीरों में तू ऐसे समाये,
मै दुआओ में आमीन कहूँ,
और तू मेरी हो जाए!
मेरे दिल ने जब भी दुआ मांगी है,
तुजे माँगा है, तेरी वफ़ा मांगी है,
जिस महोब्बत को देखकर दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा मांगी है.
महोब्बत करनी है,
फिर से करनी है,
बार बार करनी है,
हज़ार बार करनी है,
लेकिन सिर्फ तुमसे ही करनी है!
मेरी चाहत देखनी है तो
मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देखो,
तेरी धड़कन ना बढ़ जाए
तो मेरी महोब्बत ठुकरा देना
सो बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के,
वो हर बार निगाहें जुका लेते है,
मरने भी नहीं देते है!
दिल में तेरी चाहत,
लबो पे तेरा नाम है,
तू महोब्बत कर या न कर,
मेरी जिंदगी तेरे नाम है.
हकीकत ना सही
तुम ख्वाब बनकर मिला करो,
भटके मुसाफर को चांदनी रात
बनाकर मिला करो!
अभी पढ़े वन साइड लव शायरी
NEXT
Find Out More