मेरे दिल पर उसके प्यार का
उधार रहेता है,
मेरी आँखों में उसके लिए
प्यार बेशुमार रहेता है,
उसके बिना दिल का चैन गया
और रातो की निंद गई,
बस धड़कता उस दिल में वो
दिलदार रहेता है!
गलतफहमी की गुंजाइश नहीं
सच्ची महोब्बत में,
जहाँ किरदार हलका हो
कहानी डूब जाती है!
मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आप ने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आप ने!
ठहर जा नज़र में तू,
जी भर के तुजे देख लू,
बीत जाए ना ये पल कहीं,
इन पालो को में समेट लूँ.
कभी लफ्ज़ भूल जाऊ,
कभी बात भूल जाऊ,
तुजे इस कदर चाहूँ
की अपनी जात भूल जाऊ,
कभी उठ के तेरे पास से जो में चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं!
गिरती हुए बारिश और,
बारिश में तुम तो बहाना हो,
तुम्हारे लबो पर गिरे
जो बारिश की बूंद
उसे लबो से उठाना है!
होती नहीं है
महोब्बत सूरत से
महोब्बत तो
दिल से होती है,
सूरत उनकी
लगती है खुद-ब-खुद प्यारी
कदर जिनकी दिल में होती है!
चाहता हु उसका नाम लिख दू
अपनी हर शायरी के साथ
लेकिन फिर सोचता हु
बहुत भोली है मेरी जान
कही बदनाम ना हो जाये
उदासियाँ इश्क की पहचान है,
मुस्कुरा दिए तो इश्क
बुरा मान जाएगा!
तुम्हारे नाम को
होठो पे सजाया है मैंने
तुम्ही रूह को
अपने दिल में बसाया है मैंने
दुनिया आपको
ढूंढते ढूँढते हो जाएगी पागल
दिल के ऐसे कोने में
छुपाया है मैंने!
10 बेवफा शायरी का कलेक्शन सिर्फ आपके लिए अभी पढ़े!
NEXT
Find Out More