इंटीमेट होने से पहले खुद से और पार्टनर से जरूर पूछ लें ये 6 सवाल, नहीं होगा पछतावा...
किसी के साथ इंटीमेंट होने का मतलब सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि भावात्मक और मानसिक तौर पर जुड़ना होता है.
किसी के साथ इंटीमेंट होने से पहले खुद से और अपने पार्टनर से भी कुछ सवाल जरुर पूछने चाहिए.
जिसके कारण आप को बाद में पछताने की नौबत ना आए, चलिए जानते है की कौन से सवाल खुद से और कौन से सवाल पार्टनर से पूछने चाहिए.
01
क्या यह समय सही है?
किसी को समजे, जाने बिना उसके साथ इंटीमेंट होना आपके लिए मुसीबत बन सकता है, इंटीमेंट होते ही आप इमोशनली क्लोज़ होने लगते है.
अगर आप किसी के शारीरिक अट्रेक्शन से इंटीमेंट होने जा रहे है तो ठहर जाए, क्योकि यह आप के लिए घातक हो सकता है. इसीलिए अपने फैसले पर दो बार सोचे.
क्या मेरी चोइस सही है?
02
क्या ये मेरे स्वाभिमान के खिलाफ है?
03
अगर इंटीमेंट होने के बाद आपको ऐसा लगता है की यह आप के नैतिक मूल्यों के खिलाफ था तो आप अपने आप को कभी भी माफ़ नहीं कर पाएगी.
इंटीमेंट होने से पहले यह जान ले की आपका पार्टनर आप के बारे में क्या सोचता है. आप के रिलेशन कहा तक जा सकते है. सिर्फ टाइम पास तो नहीं है यह जान ले.
आप मेरी लिए क्या हो?
01
ये सवाल थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन शारीरिक खतरों से बचने के लिए आपको ये सवाल जरुर पूछना चाहिए.
02
HIV रिपोर्ट कब करवाए थे?
अनवोंटेड प्रेग्नेसी और बिमारिओ से बचने के लिए आप खुल के बात करे ताकि आने वाले समय में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े.
03
प्रोटेक्शन के तौर पर क्या इस्तिमाल करेंगे?
आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!
NEXT
Find Out More