तू पूछ लेना सुबह से,
न यकीं हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से!

अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करे,
एक तरफा इश्क है जेलना ही पड़ेगा.

महोब्बत का शौक यहाँ किसे था,
तुम पास आते गए और महोब्बत होती गई!

किसी को पाने के लिए हमारी,
सारी खुबिया कम पड़ती है,
और खोने के लिए एक,
गलत फहमी ही काफी होती है.

ज़िन्दगी में कोई काम पड़े तो याद कर लेना,
बिताए पलो के खातिर ही सही,
कुछ पल मुज पे बर्बाद कर लेना.

तुम्हे देखकर कुछ बोल नहीं पाता हूँ,
तुजे देखे बिना मै चैन से रह नहीं पाता हूँ!

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है.

बदलना जिनकी फितरत में हमेशा से लिखा हो,
उनसे हम किसी चीज़ की उम्मीद भी क्या करे!

मिलने, बिछड़ने की उल्फतो से परे होता है,
ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा ख़ास होता है!

वो खुश है पर शायद हम से नहीं,
वो नाराज़ है पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहेता है उनके दिल में महोब्बत नहीं,
महोब्बत तो है पर शायद हमसे नहीं!

अपने चाहने वालो के साथ पढ़े हमारी नई 10 रोमेंटिक शायरी हिंदी में!

NEXT

Find Out More