ज़िन्दगी में क्यों भरोसा करते हो गेरो पर,
जब चलाना ही है अपने पैरो पर!

हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में!

मुस्कुराने की वजह मत ढूंढो,
वरना जिंदगी युही कट जायेगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुराकर देखो,
आप के साथ साथ ज़िन्दगी भी मुस्कुराएगी!

जो अपनी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आएगा,
और जो किस्मत में नहीं लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा!

अजीब तरह से गुज़र गई मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ.

मुझे जिंदगी की दुआ देने वाले,
हँसी आ रही है तेरी सादगी पर.

खेलने की उम्र में मैंने काम करना सिख लिया,
लगता है ज़िन्दगी जीने का हुनर सिख लिया!

मुझे किसी बहेतर पार्टनर की तलास नहीं है,
बस कोई ऐसा हो जो मेरी खामोशियो को समज सके.

किसी की मजबूरियों का मजाक मत बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौक़ा देती है तो,
वही ज़िन्दगी धोखा भी देती है.

चुभ जाती है बाते कभी,
तो कभी लहजे मार जाते है,
यह जिंदगी है जनाब,
यहाँ हम गैरो से ज्यादा,
अपनो से हार जाते है.

अपने पार्टनर के साथ हमारी ये लेटेस्ट रोमेंटिक शायरी अभी पढ़े

NEXT

Find Out More