Credit: ittsmenikk
Heading 3
एटली से नाराज है नयनतारा, बोलीवुड में काम ना करने का लिया फैसला! फेंस का फूटा पडा गुस्सा!
Image: Internet
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा ने शाहरुख खान की फिल्म जवान से बोलीवुड में डेब्यू किया है.
Image: Internet
फिल्म ब्लोकबस्टर हो चुकी है लेकिन फिल्म की सक्सेस होने के बावजूद नयनतारा फिल्म के डायरेक्टर एटनी से नाराज है.
Image: Internet
नयनतारा की नाराज होने की वजह फिल्म से उनका रोल काटना और दीपिका पादुकोण को ज्यादा हाइप मिलना बताया जा रहा है.
Image: Internet
नयनतारा को उनके किरदार से ज्यादा दीपिका पादुकोण के किरदार को हाइप मिलने से बुरी लगी है.
Image: Internet
इस के अलावा "जवान" को पूरी तरह से शाहरुख और दीपिका की फिल्म दिखाने की कोशिश करने से भी नयनतारा को बुरी लगी है.
Image: Internet
फिल्म रिलीज़ से पहले दीपिका के किरदार को कैमियो बताया जा रहा था लेकिन असल में कैमियो से ज्यादा था.
Image: Internet
जवान फिल्म में अपने किरदार को मिले बरताव से नयनतारा खुश नहीं है और इसी वजह से शायद अब वे बोलीवुड फिल्मे न करे.
Image: Internet
अभी के समय में तो बोलीवुड फिल्मे न करने की संभावना दिख रही है क्योंकि वे कोई भी नई बोलीवुड फिल्म साइन नहीं कर रही.
Image: Internet
नयनतारा साउथ की एक टॉप एक्ट्रेस है और साउथ में लेडी सुपरस्टार मानी जाती है.
Image: Internet
WhatsApp Channel Feature को कैसे करे सेटअप जाने अभी? स्टेप बाय स्टेप
NEXT
Find Out More