आप गैरो की बात करते है,
हमने अपने भी आजमाए है,
लोग कांटो से बचके चलते है,
हमने फूलो से ज़ख्म खाए है.
भुलाकर तुजको संभल तो गया हु,
लेकिन अन्दर से अब भी मै टूटा हुआ हु,
मेरा मन तो खुश है तेरे जाने के बाद,
लेकिन दिल से अब भी रूठा हुआ हु!
वो बात क्या करे जिसकी कोई खबर ना हो,
वो दुआ क्या करे जिसका कोई असर ना हो,
कैसे कह दे की लग जाए हमारी उम्र आपको,
क्या पता अगले पल हमारी उम्र ना हो!
साँस लेने से तेरी याद आती है,
साँस नहीं लेता तो जान भी जाती है,
कह दू कैसे की इस साँस से ज़िंदा हु मै,
ये साँस भी तो तेरे याद के बाद आती है!
आँखे थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता, जिसे देखकर तुम्हे मांग लू.
महोब्बत में हम उन्हें भी हारे है,
जो कहेते थे हम सिर्फ तुम्हारे है.
अब ना खोलो मेरे घर के उदास दरवाजे,
हवा का शोर मेरी उलज़ने बढ़ा देता है.
लगता है इस बादलों का भी दिल टूटा है,
बोलता कुछ भी नहीं बस रोये जा रहे है.
रुकता भी नहीं, ठीक से चलता ही नहीं,
यह दिल है के तेरे बाद संभालता ही नहीं.
लाइफ में कुछ कर ने का ज़ज्बा रखो, हमारी ये 10 लाइफ के बारे में कोट्स को जरुर पढ़े!
NEXT : लाइफ शायरी
Find Out More