जहाँ तक दिखाई दे, वहां तक जाने की कोशिश जरुर करे,
जब आप वहां पोहचोगें, आप इससे आगे भी देख पाओगे.

परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पंख बोलते है,
वो लोग रहेते है खामोश अक्सर,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है!

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी, और ठान लो तो जीत होगी!

खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है.

कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय,
अंहकार से कठिनाई!

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के अहेसान की जरुरत हो!

किसी के काम करने का एक्शन ही,
आपके अन्दर मोटिवेशन लाता है.

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो महेनत पर विश्वास करे,
किस्मत की आजमाइश तो जुए में होती है.

परिस्थितिया  विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते है,
और कुछ लोग रेकोर्ड तोड़ देते है!

ज़िन्दगी बहोत हसीन है,
कभी हसाती है,
तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहेता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सर जुकाती है!

लाइफ को और बहेतर तरीके से समजने के लिए अभी पढ़े 10 नए लाइफ कोट्स

NEXT

Find Out More