मुंबई डायरीज़ सीजन 2 रिव्यू: मुंबई में बाढ़ के डरावने दृश्य!

Credit: ittsmenikk

Credit: ittsmenikk

निर्देशक निखिल अडवानी और स्टार कास्ट मोहित शर्मा की वेब सिरीज़ मुंबई डायरीज़ सीज़न 2 आज रिलीज़ हो चुका है.

Image: Internet

Credit: ittsmenikk

मुंबई डायरीज़ सीज़न १ को लोगो ने काफी सराहा था. २६/११ के हमले पर पह वेब सिरीज़ बनाया गया था.

Image: Internet

इस बार शो में कोंकणा सेन, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरि, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे, और प्रकाश बेलावाड़ी हैं।

Image: Internet

इस सिरीज की रिलीज़ 6 अक्टूबर को भारत और विभिन्न देशों में हो रही है, जिसमें 240 से अधिक देशों में रिलीज़ किया जा रहा है.

Image: Internet

निर्देशक - निखिल आडवाणी स्टार कास्ट - मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, श्रेया धनवंतरी, नताशा भारद्वाज, सत्यजीत दुबे

Image: Internet

आप यह वेब सिरीज़ ओटीटी-प्राइम वीडियो इंडिया पर देख सकते है.

Image: Internet

मुंबई बारिस के आफत पर बनी यह वेब सिरीज़ लोगो को काफी पसंद आने वाली है.

Image: Internet

रेटिंग की बात करे तो मुंबई डायरीज़ सीज़न 2 को ३ स्टार रेटिंग मिला है.

Image: Internet

अक्टूबर में धमाल मचाने वाली वेब सीरीजें: ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म्स पर होगी धमाकेदार रिलीज

NEXT

Find Out More