मुग़ल गार्डेन का नाम अब "अमृत उद्यान", कब खुलेगा? कैसे घूम सकते है आप? जाने क्या है पूरा प्रोसेस?
राष्ट्रभवन स्थित मुग़ल गार्डन का नाम बदलकर "अमृत उद्यान" कर दिया गया है.
आज़ादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत के राष्ट्रपति मुर्मू ने इस गार्डेन का नाम बदलकर अमूर्त उद्यान रखा.
अमृत उद्यान के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो शायद ही आपको पता हो.
इस के साथ ही आप अमृत उद्यान को कैसे विजिट कर सकते है ये पूरा प्रोसेस भी जान लीजिए...
१५ एकर में फैले अमृत उद्यान में १३८ तरह के गुलाब १० हज़ार से ज्यादा ट्यूलिप और ७० प्रजातियों के ५ हजार से ज्यादा मौसमी फूल है.
अमृत उद्यान के बारे में जानकारी
मुग़ल गार्डन का डिजाइन आज से १०६ साल पहले १९१७ में सर लुटियंस ने ब्रिटिस राज़ में तैयार किया था.
मुग़ल शासको ने जब दिल्ली पर शासन किया तब से इस गार्डन का नाम मुग़ल गार्डन पड़ गया था.
आप को बता दे की इस साल अमृत उद्यान आम जनता के लिए ३१ जनवरी से २६ मार्च तक खुला रहेगा.
कब खुलता है आम जनता के लिए?
२८ मार्च को किसानो के लिए और २९ मार्च को दिव्यांगजनो के लिए खोला जाएगा.
कैसे घूम सकते है?
अमृत उद्यान घुमने के लिए आपको ऑनलाइन टिकिट बुक करनी होगी. जिसके लिए आपको राष्ट्रपति भवन की वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
यहाँ रजिस्ट्रेशन करे
www.rashtrapatisachivalaya.gov.in
समय सीमा
यह उद्यान सुबह १० बजे से साम ४ बजे तक खुला रहेगा.
आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!
NEXT
Find Out More