कितना प्यार करते है तुमसे,
यह कहना नहीं आता
बस इतना जानते है की
बिना तुम्हारे रहना नहीं आता!
बेवजह हम वजह ढूँढते है
तेरे पास आने को
ये दिल बेक़रार है तुजे
धड़कन में बसाने को
बूजती नहीं है प्यास मेरे
इस प्यासे दिल की
न जाने कब मिलेगा
सुकून तेरे इस दीवाने को
हमारी गलतियो से कहीं टूट ना जाना
हमारी शरारत से कही रूठ ना जाना
तुम्हारी चाहत ही हमारी ज़िन्दगी है
इस प्यारे से बंधन को भूल ना जाना
मै चाहूँ भी तो
वो अल्फाज न लिख पाऊ
जिसमे बयान हो जाए
की कितनी महोब्बत है तुमसे!
मंजिल तो एक होगी
लिकिन हर कदम पर तेरा नाम होगा
तलास ख़त्म हो जाए मेरी
जब तेरे लबों पर मेरा नाम होगा!
समंदर न सही
एक नदी तो होनी चाहिए
तेरे शहर में
जिंदगी कहीं तो होनी चाहिए
महोब्बत में नशा तेरे इंतज़ार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहेने दे
मेरे इस नैनो में नशा तेरे प्यार का है
खुबसूरत सा एक पल
किस्सा बन जाता है
जाने कब कौन
ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है
कुछ लोग जिंदगी में मिलते है ऐसे
जिससे कभी न टूटने वाला
रिश्ता बन जाता है
मै कुछ न कहू और ये चाहूँ की
मेरी बात खुश्बू की तरह उड़ के
तेरे दिल में उतर जाए
उसकी याद हमें बेचेन बना जाती है
हर जगह हमें उसकी
सूरत नज़र आती है
कैसा हाल किया है
मेरा आपके प्यारने
नींद भी आती है तो
आँखे बुरा मान जाती है!
अपने दोस्तों को भेजे हमारी लेटेस्ट 10 फ्रेंडशिप शायरी
NEXT
Find Out More