अगर मैं कुछ बोल ना पाउ तो तुम्ही होठ पढ़ लिया करो,
हाल-ए-दिल बयां ना कर पाउ तो तुम ही समझ लिया करो.

हमने तो तुझे उसी दिन ही जान मान लिया था,
जिस दिन मेरे दिल ने तुझे छुपके से देख लिया था.

यू तो तैरने में हो गया हूँ माहिर,
फिर भी अक्सर डूब जाता हूँ तुम्हारे ख्यालों में.

जब आंसू आते है तो रो जाते है,
 जब ख्वाब आते है तो खो जाते है,
 बस आप ख्वाबों में आएंगे यही सोचकर हम सो जाते हैं.

इज़हार कर देना वरना एक खामोशी, ज़िन्दगी भर का इंतज़ार बन जाती है.

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है.

दिलो जान से करेंगे हिफाज़त उसकी, साहब बस एक बार वो कह दे कि अब मैं अमानत हूँ तेरी.

तुम जब-जब हस देती हो,
मेरे मन को अपना कर लेती हो.

आती है जब याद तेरी तो तेरी ही यादों में हम खो जाते है,
 आजकल तुझे सोचते-सोचते ही हम सो जाते है.

सच में कोई किसी का नहीं होता, ये शायरी पढ़ने के बाद पता चल जाएगा. जरुर पढ़े!

NEXT

Find Out More