कुछ पाना है तो कुछ खोना होगा, जो भी हो हासिल अपना होगा.
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा, जो आज-कल हमारे खिलाफ चल रही है.
लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते है,
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है.
सोच अच्छी होनी चाहिए क्योकि नज़र का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं.
ठोकर खा कर गिरना
फिर खुद को खुद ही संभालना
फिर दोबारा से चलाना यही संघर्ष है, यही जीवन का सत्य है.
ना संघर्ष ना तकलीफ,
तो क्या मज़ा है जीने में, बड़े-बड़े तूफ़ान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
एक दिन अपने आप पर गर्व करना है,
तो आज हारी हुई बाजी जीतनी ही होगी.
खुद पर तू कर यकीन, मंजिल की और चल दे, ना हो हताश, परेशान, अपने इरादों को बल दे.
तकलीफें ही वह साधन है,
जो हमें अपनो में से अपनो की पहचान करवाती है.
जीतनी भारी मुसीबतों की जंजीरे आपके कदमो में बंधी रहेगी, इनके उतरने पर आपकी उड़ान उतनी ही ऊँची होगी.
हारने से कभी मत डरना,
क्योकि हार जैसी कोई चीज़ होती ही नही है,
या तो जित मिलती है या सिख.
लाइफ में ऐसे ही सफलता नहीं मिलती सफलता पाने का राज अभी पढ़े.
NEXT
Find Out More