भूल कर भी ये गलती मत करना, वरना लक्ष्मीजी हो जाएगी नाराज़!

Credit: Social Media

प्रसिध्ध विद्वान आचार्य चाणक्य के अनुसार कुछ गलतियाँ करने से लक्ष्मी जी हमसे रूठ जाती है.

Credit: Social Media

आचार्य चाणक्य की कही हर बात आज भी उतनी ही सटीक है.

Credit: Social Media

"चाणक्य निति" नामक संग्रह में यह सारी बाते बताई गई है.

Credit: Social Media

आइए जानते है की आपको कौन कौन सी गलती नहीं करनी ताकि लक्ष्मी जी का आशीर्वाद आप पर सदा बना रहे.

Credit: Social Media

धन का दुरुपयोग

01

Credit: Social Media

जो व्यक्ति धन का दुरुपयोग करता है, जो पैसो का दिखावा करता है, फालतू चीजों पे पैसे बर्बाद करता है...

लक्ष्मी जी उनसे नाराज़ हो जाती है. ऐसी चीजो से हमें बचना चाहिए.

Credit: Social Media

आचार्य जी के अनुसार महिला, बुजुर्ग और विद्वानों का अपमान नहीं करना चाहिए...

व्यवहार

02

Credit: Social Media

जो ऐसा करता है लक्ष्मी जी उनसे नाराज़ हो कर चली जाती है.

Credit: Social Media

जिस घर में कलह-कंकास होते है वहा पर लक्ष्मी जी बिलकुल नहीं ठहरती.

शांति बनाये

03

Credit: Social Media

जो बड़ो का आदर नहीं करते और माता, पिता, गुरु का सम्मान नहीं करते वहा लक्ष्मी जी का वास नहीं होता.

Credit: Social Media

आचार्य जी के अनुसार अगर आप शाम को जाडू लगते है तो भी लक्ष्मी जी नाराज़ हो सकती है.

शाम के समय जाडू लगाने से

04

Credit: Social Media

रसोई गेस पर जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए, चूल्हे को हमेशा साफ़ सुथरा रखना चाहिए.

जूठे बर्तन

05

Credit: Social Media

चूल्हे पर जूठे और खाली बर्तन रखने से घर में दरिद्रता का वास होता है.

Credit: Social Media

Best of 2022: Top 10 Most Popular Indian Web Series

NEXT

Credit:imdb

Find Out More