ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं, वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है.

जिंदगी के हर दौर में हमसे ढेरों लोग जुड़ते हैं, लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं, जो ईमानदारी से रिश्ते को उम्र भर निभाते हैं.

जब हमारी छोटी सी कमी जानने के बाद, कोई व्यक्ति हमें ताने सुनाने लगता है, तब महसूस होता है कि कौन हमारा अपना है और कौन पराया है.

जो जीवनसाथी बनने के लिए तैयार नहीं हो, उससे दूर हो जाना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग किसी के अपने नहीं होते.

आँसू आँखों में होंगे तो कोई पास भी नहीं आएगा तेरे, जरा सा मुस्कुराओगे, तो हर कोई तुझसे दावत मांगेगा.

जिसका दिल कभी भी टूटा हो वह जानता है जमाने की हकीकत कुछ लोग अपने नहीं होते, चाहे उन्हें अपना सब कुछ हीं सौप दो.

दूसरों के लिए उचित त्याग कीजिये, लेकिन किसी के लिए भी अपनी जिंदगी बर्बाद मत कीजिये, क्योंकि जिंदगी में कोई किसी का नहीं होता.

मानो या न मानो जिंदगी के कठिन समय में कोई किसी का नहीं होता है, और इस कड़वे अनुभव से सभी को कभी न कभी गुजरना पड़ता है.

अगर आप किसी के नहीं हो सकते हैं, तो कम-से-कम किसी को धोखा मत दीजिये, किसी के जज्बातों के साथ मत खेलिए.

मतलब की दुनिया में कोई किसी का नहीं होता, लाख निभाओ रिश्ता कोई अपना नहीं होता, गलत फ़हमी रहती है थोडे दिन, फ़िर आँखों में आंसुओं के सिवा, कुछ नहीं होता.

अपने मतलब के लिये लोग, अक्सर बदल जाते हैं, वे अपनो को पीछे छोड़ कर, आगे निकल जाते हैं, कोई मरता भी हो तो उनकी बला से, वो तो मरे पर कदम रखकर, आगे बढ़ जाते हैं.

सच में कोई किसी का नहीं होता, ये शायरी पढ़ने के बाद पता चल जाएगा. जरुर पढ़े!

NEXT

Find Out More