रेलवे ट्रैक पर देखें हैं W/L और सी/फा के बोर्ड? क्या होता है इसका मतलब?

Credit: ittsmenikk

क्या आपको पता है?

रेलवे ट्रेक पर कई तरह के साइन बोर्ड देखने मिलते है. इनमे से कई चिन्हों के बारे में हमें पता नहीं होता.

रेलवे ट्रैक पर W/L,W,T/P,T/G और सी/फा लिखे बोर्ड भी आपने देखे होंगे

लेकिन क्या आपको इन सब साइन का मतलब पता है? अगर नहीं पता तो आज हम आपको बताने जा रहे है.

रेलवे ट्रेक के किनारे पर पीले कलर के बोर्ड पर आपने W या W/L लिखा जरुर देखा होगा जिसमे...

W या W/L का मतलब

W का मतलब सिटी (Whistle) होता है और W/L प्रयोग लेवल क्रोसिंग के लिए किया जाता है.

जबकि सी/फा W/L का हिंदी रूपान्तर है और इसका मतलब है की आगे फाटक है सिटी बजाओ.

W/B का मतलब whistle for bridge. यानी आगे ब्रिज है सिटी बजाओ.

W/B का मतलब

किसी पुल के आने से पहले यह साइन बोर्ड लगा होता है और लोको पायालोट यह देख कर सिटी बजाता है.

T/P या T/G का अर्थ

T/P का मतलब Termination of speeds restriction for passenger है....

जो ट्रेन की स्पीड लिमिटेशन को दर्शाता है.

ट्रेन पर क्यों लिखा होता है यूनिक कोड, क्या होता है इसका मतलब?

NEXT

Find Out More