कोई वादा नहीं फिर भी इंतजार है जुदाई के बावजूद भी
हमें तुजसे प्यार है,
तेरे चहेरे की उदासी दे रही है गवाही, मुजसे बिछड़ कर तू भी बेक़रार है.

जुदा होकर भी तुम जुदा ना हो पाए, तब भी दिल में थे
अब भी दिल में हो समाये,
जुदाई ने तुम्हारी मुझे बेहाल कर दिया, अचानक चले गए,
तुमने कमाल कर दिया.

आओ किसी रोज
मुझे टूट के बिखरता देखो,
मेरी रगों में जहर जुदाई का उतरता देखो,
किस किस अदा से तुजे मांगा है खुदा से, आओ कभी मुझे
सजदो में सिसकता देखो.

हमें मालुम है
दो दिल जुदाई सह नहीं सकते,
मगर रस्मे-वफ़ा ये है की
ये भी कह नहीं सकते,
जरा कुछ देर तुम उन साहिलों की चीख सुन भर लो,
जो लहरों में तो डूबे है,
मगर संग बह नहीं सकते.

वो जिस्म और जान
जुदा हो गए आज,
वो महेंदी के रंग में खो गए आज, हमने चाहा जिन्हें सिद्दत से,
वो उम्र भर के लिए ,
किसी और के हो गए आज.

उनके ख्यालो ने कभी
हमें खोने नहीं दिया,
जुदाई के दर्द ने हमें
खामोश होने नहीं दिया,
आंखे तो आज भी उनके इंतजार में रोती है,
मगर उनकी मुस्कुराहट ने हमें रोने नहीं दिया.

तेरी जुदाई का शिकवा करू भी तो किससे करू
यहाँ तो हर कोई अब भी,
मुझे तेरा समजता है.

बहुत कुछ बदल गया मेरी जिंदगी में, एक तेरे आने के बाद,
फिर तेरे जाने के बाद.

किसी से जुदा होना,
इतना आसान होता तो,
रूह को जिस्म से लेने,
फ़रिश्ते नहीं आते.

इतना बेताब न हो मुजसे
बिछड़ने के लिए,
तुजे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है.

तेरी महोब्बत से रिहाई किसे चाहिए, तू बांध ले बंधन में तुजसे जुदाई किसे चाहिए.

ब्रेकअप का दर्द इस शायरी की मदद से कम करे अभी पढ़े!

NEXT

Find Out More