IPL में सबसे ज्यादा रन ठोकने वाला प्लेयर

Credit: ittsmenikk

IPL Hero

आईपीएल का १६वा सीज़न अपने चरम पर आ गया है. सभी टीम ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है.

Image: Instagram

आज हम आपको आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर के बारे में बताने वाले है.

Image: Instagram

भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी है.

Image: Instagram

विराट कोहली 

विराट ने अब तक ३६.६९ की औसत से ७००० से अधिक रन आईपीएल करियर में बना चुके है 

Image: Instagram

विराट अब तक २३२ आईपीएल मेच में ५ सतक झड चुके है.

Image: Instagram

कोहली अब तक आपीएल करियर में ४६ अर्धसतक जड़ चुके है और सबसे अधिक ११३ रन बना चुके है.

Image: Instagram

अगर छग्गो को बात करे तो विराट  अबतक २२९ छग्गे लगा चुके है वही ६१२ चोक्के भी जड़ चुके है.

Image: Instagram

विराट के बाद दुसरे स्थान पर है शिखर धवन जिन्हों ने आईपीएल में अब तक ६५०० से ज्यादा रन बनाए है.

शिखर धवन 

Image: Instagram

IPL में सबसे तेज 50 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है?

NEXT

Find Out More