Credit: ittsmenikk

Heading 3

Image: Internet

आईफ़ोन 15 कीमत: दुबई और भारतीय कीमतों में इतना फर्क क्यों?

Apple ने आई फोन १५ लोंच कर दिया है. और हर बार की तरह इस फोन का भी जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा है.

Image: Internet

हम सबके मन में एक सवाल जरुर रहता है की एक ही फोन की कीमत दुबई और भारत में अलग अलग कैसे हो सकती है?

Image: Internet

दुबई में आईफोन भारतीय बाज़ार कीमत से सस्ता मिलता है

Image: Internet

दुबई और भारत में आईफोन की कीमत को लेकर जो फर्क है उसे लेकर अक्सर दो कारण बताए जाते है जो आज हम आपको बताने जा रहे है!

Image: Internet

Image: Internet

सबसे पहले, भारत जैसे देशों में करेंसी के मूल्य में परिवर्तन को देखकर कंपनी अपनी उच्च कीमत को तय कर देती है।

अगर भारतीय करेंसी का मूल्य अचानक कम हो जाए, तो एप्पल के मुनाफे पर कोई असर नहीं पड़ेगा!

Image: Internet

दूसरा कारण है कि एप्पल iPhone ब्रांड के साथ जुड़ा हुआ है। भारत में हर वर्ग के लोग इसके ग्राहक हैं

Image: Internet

एप्पल अपने ब्रांड को महत्वपूर्ण मानता है और चाहता है कि इसके प्रोडक्ट्स अन्य से अलग और प्रीमियम रहें.

Image: Internet

क्योंकि दुबई (UAE) अमीर देश है, इसलिए एप्पल चाहता है कि हर वहां के व्यक्ति के पास iPhone हो.

Image: Internet

वहीं, भारत में वह चाहता है कि वहां के लोग चीनी ब्रांड और सैमसंग के उपयोगकर्ता के रूप में अलग दिखें.

Image: Internet

अक्षय कुमार की फिल्म से कितनी है कमाई और कुल संपत्ति?"

NEXT

Find Out More