ट्रेन में सफ़र करते है तो जरुर जान लीजिए ये ८ नियम!
Credit: ittsmenikk
अगर आपकी ट्रेन छुट जाती है तो उस स्थिति में TTE आपकी सिट को अगले दो स्टेशन तक किसी और को नहीं दे सकते.
नियम - 01
२ स्टेशन पार हो जाने के बाद आपकी सिट किसी दुसरे को अलोकेट की जा सकती है.
अगर आपको मिडल बर्थ मिला है तो इसका इस्तिमाल आप रात को १० बजे से लेकर सुबह के ०६ बजे तक ही कर सकते है.
नियम - 02
अगर आप अपने स्टेशन से आगे की मुसाफ़री करना चाहते है तो TTE से टिकट बना कर आसानी से मुसाफ़री कर सकते है.
नियम - 03
ट्रेन में रात को १० बजे के बाद आप जोर जोर बाते नहीं कर सकते या गाना नहीं बजा सकते. ऐसा करने पर आपको जुर्माना देना होगा.
नियम - 04
रात को १० बजे से सुबह के ०६ बजे तक TTE आपको टिकट चेक करने के लिए नहीं उठा सकता.
नियम - 05
समय की कमी के कारन अगर आप टिकट नहीं खरीद पाए तो प्लेटफोर्म टिकिट के सहारे आप मुसाफ़री कर सकते है. बाद में...
नियम - 06
TTE से आप अपने डेस्टिनेशन की टिकट बनवा सकते है.
अगर आप ट्रेन में अपने पालतू जानवर ले जाना चाहते है तो आपको इसकी बुकिंग लगेज वैन में करानी होगी.
नियम - 07
ट्रेन में आप धुम्रपान या मदिरा पान नहीं कर सकते. ऐसा करने पर आपको जुर्माना हो सकता है.
नियम - 08
आखिर ट्रेन के डिब्बे पर क्यों बनाई जाती हैं पीली और सफेद रंग की पट्टियां?
NEXT
Find Out More