ऐसे पता करे पार्टनर लॉयल है या नहीं?
Credit: ittsmenikk
आज हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अपने पार्टनर की वफादारी चेक कर सकते है?
अपने पार्टनर की सच्चाई जाने!
अगर आपका पार्टनर फ्यूचर को लेकर बाते टालता रहता है तो समज लीजिए की वो आपके साथ टाइम पास कर रहा है.
भविष्य को लेकर बात ना करना
अगर आपका पार्टनर बहाने बना रहा है और अपमे कम इंटरेस्ट दिखा रहा है तो तुरंत संभल जाए.
कम इंटरेस्ट दिखाना
रिलेशनशिप में रहते हुए भी अगर आपका पार्टनर दूसरी लड़कियों के प्रति अट्रेक्त होता है तो वह आपसे कभी लॉयल नहीं रह सकता.
दूसरी लड़कियों को ताड़ना
अगर आपका पार्टनर आपको प्राथमिकता नहीं देता और बहानेबाजी करता है तो आपका रिश्ता आगे नहीं बढ़ सकता.
प्रायोरिटी ना देना
अगर आपका पार्टनर आपकी देखभाल नहीं करता और आपको बातों में उलजाकर रखता है तो यह रिश्ते टूट सकते है.
केयर ना करना
अगर आपका पार्टनर आपसे जूठ बोलता है या कोई बात सीक्रेट रखता है तो समज लीजिए की वो आपसे कभी लॉयल नहीं रह सकता.
बात बात पर जूठ बोलना
अगर आपका पार्टनर आपकी रिस्पेक्ट नहीं करता या आप पर भरोशा नहीं करता तो भी आप अपने पार्टनर से वफ़ादारी की उम्मीद नहीं रख सकती.
रिस्पेक्ट और विश्वास न करना
आपका पार्टनर आपको समय नहीं दे रहा और लगातार इग्नोर कर रहा है तो भी आपका रिश्ता लंबा नहीं चल सकता.
इग्नोर करना
आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!
NEXT
Find Out More