किसी भी लड़की को इम्प्रेस करने के लिए ये आदते आपमें होनी ही चाहिए....
चलिए जानते है की कैसे आप किसी लड़की को कैसे इम्प्रेस कर सकते है...
किसीभी लड़की की नज़र पहले आपके कपडे पर पड़ती है, इसीलिए अछे और साफ़ सुथरे कपडे पहने.
अच्छे कपडे पहने
01
कोई भी लड़की यह चाहती है की उसे सन्मान मिले, उसके साथ अच्छा व्यवहार हो, तो आप लड़कियों के साथ विनम्रता से पेश आए.
विनम्र रहे
02
लड़कियों के साथ बात करते समय सोच कर बोलना चाहिए. क्योकि आप की एक गलती से आप की इम्प्रेशन गलत हो सकती है.
सोच कर बोले
03
लड़कियों को तारीफ़ सुनना बेहद पसंद है, आप उनकी वास्तविक तारीफ़ कर सकते है. याद रहे जूठी तारीफ़ से बचना है.
सच्ची तारीफ़ करे
04
कोई भी लड़की यह चाहती है की उसे कोई नोटिस करे और स्पेशियल फिल करवाए. आप उसे यह महसूस करवा सकते है की उनमे क्या ख़ास है.
खास महसूस कराये
04
लड़कियों को गिफ्ट बेहद पसंद आते है, मिलते समय गिफ्ट देने से रिश्ते और मजबूत बनते है.
गिफ्ट दे
05
कभी किसी लड़की के सामने जूठ बोलने से बचाना चाहिए, ये आप के रिश्ते में कड़वाहट ला सकता है.
जूठ मत बोले
06
आप जिस भी कंडीशन में है उसी की बात करे डींगे हाकने से कोई भी लड़की इम्प्रेश नहीं होती यह बात माने.
वास्तविक रहे
07
किसी भी लड़की के सामने दूसरी लड़की की तुलना आप को बेहद मुसीबत में डाल सकती है.
तुलना न करे
08
किसी भी लड़की से बात करते समय एक निश्चित दुरी बनाए ताकि वह सुरक्षित महसूस कर सके.
दुरी बना के रखे
09
आप की हाजरी से सामने वाली लड़की सुरक्षित महसूस करनी चाहिए, तभी एक स्ट्रोंग रिश्ता कायम हो सकता है.
सुरक्षित महसूस कराये
10
स्त्री-पुरुष प्रेम और आकर्षण का मनोविज्ञान शायद ही आपको पता होगा!
NEXT
Find Out More