सिलेंडर में कितनी गैस बची है? ऐसे कर करे पता
Credit: ittsmenikk
हर रसोईघर में गैस सिलिंडर का उपयोग किया जाता है.
सिलिंडर कब ख़त्म होने वाला है या फिर कितना बचा है ये हम सिर्फ अंदाजे से कह सकते है.
कुछ लोग तारीख के आधार पर अंदाजा लगाते है, तो कुछ लोग गैस की गंध या फिर कलर को देख के अंदाजा लगा लेते है.
लेकिन आज हम आपको ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है जिसे युस कर आपको अपने सिलिंडर में कितना गैस बचा है वो आसानी से जान पायेगे.
आप को इसके लिए सिर्फ एक भीगे कपडे की जरुरत है. इससे आप पता लगा सकते है की सिलिंडर में कितना गैस बचा है.
ये है सटीक और आसन तरीका
इसके लिए कपड़ा भिगोकर सिलिंडर में लपेटकर १ मिनिट तक इंतज़ार करना होगा.
एक मिनिट के बाद पड़ा हटा लीजिए और नोटिस करे की सिलिंडर में कुछ हिस्सा गिला होगा और कुछ जल्द सुख जाएगा.
ऐसा इसलिए होता है क्योकि सिलिंडर का खाली हिस्सा गर्म होता है और पानी जल्दी सोंख लेता है जब की,
सिलिंडर के जितने हिस्से में गैस भरी रहती है वह हिस्सा थोड़ा ठंडा रहता है. और उस जगह पानी सुखाने में थोड़ा समय लगता है.
अब आपको गैस सिलिंडर उठा कर देखने की जरुरत नहीं रहेगी, और इस ट्रिक से आसानी से पता लगा सकेंगे की सिलिंडर में कितना गैस बचा है.
आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!
NEXT
Find Out More