कोई पूछ रहा है मुजसे मेरी जिंदगी की किंमत,
मुझे याद आ रहा है तेरा हलके से मुस्कुराना.

महोब्बत जिंदगी बदल देती है,
मिल जाए तब भी
और ना मिले तब भी.

इश्क की तलाश में क्यों निकलते हो तुम, इश्क खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है.

तुजे भूल जाने के लिए क्या क्या कर रहा हु मै,
आसूँ, ख़ामोशी, उदासी सभी की किंमत अदा कर रहा हूँ मै.

वक्त भी हार जाता है कई बार जज्बातों से,
कितना भी लिखो, कुछ न कुछ बाकी रह जाता है.

एक सुकून की तलाश में जाने कितनी बैचेनिया पाल ली,
और आके कहते है की हम बड़े हो गए, हमने ज़िन्दगी संभाल ली.

एक ही ख्वाब ने सारी रात जगाया है, मैं ने हर करवट सोने की कोशिश की.

इश्क अधूरा रह जाए तो खुद पर नाज़ करना,
कहते है सच्ची महोब्बत मुकम्मल नहीं होती.

सादगी का ज्ञान सभी देते है,
पर मरते सभी चहेरे पर ही है.

जिससे प्यार करते हो,
उसे समजने की कोशश करो,
परखने के लिए तो सारी दुनिया पड़ी है.

जिससे प्यार करते हो,
उसे समजने की कोशश करो,
परखने के लिए तो सारी दुनिया पड़ी है.

सब तरह की दीवानगी से वाकिफ हुए हम, पर माँ जैसा चाहने वाला ज़माने भर में ना था.

सच्चे प्यार की छोटी सी कहानी जरुर पढ़े!

NEXT

Find Out More