गारंटी, बबिताजी की यह बाते आप नहीं जानते होंगे!
Credit: mmoonstar
मुनमुन दता यानी तारक महेता का उलटा चश्मा फेम बबिताजी उनकी खूबसूरती के कारण चर्चा में बनी रहती है.
Credit: mmoonstar
आज हम आपको बबिताजी के बारे में कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो शायद ही आपको पता होगी...
Credit: mmoonstar
मुनमुन ने २००४ में Zee TV के धारावाहिक "हम सब बाराती" से अपने करियर की शुरुआत की.
Credit: mmoonstar
मुनमुन का जन्म २८ सितम्बर १९८७ को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में हुआ था. वह एक बंगाली हिन्दू परिवार से है.
Credit: mmoonstar
मुनमुन ने पुणे से इंग्लिश विषय में मास्टर डिग्री ली है. उनकी शुरूआती पढ़ाई ऑक्सफोर्ड मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कुल, कानपुर से हुए.
Credit: mmoonstar
बाद में पुणे से उन्होंने आर्ट्स से मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. मुनमुन डॉक्टर बनना चाहती थी.
Credit: mmoonstar
आपको बताते चले की मुनमुन ने अपने करियर की शरुआत बतौर मॉडल से की थी बाद में २००८ में सबटीवी चेनल के शो "तारक महेता का उलटा चश्मा" से उन्हें काफी पहचान मिली.
Credit: mmoonstar
मुनमुन के माता और पिता दोनों सिंगर थे और वह भी सरस्वती पूजा के लिए एक स्थानीय स्कुल समारोह में गाती थी.
Credit: mmoonstar
मुनमुन को Indian Telivision Academy Awords से सन्मानित भी किया गया है.
Credit: mmoonstar
फेमस टीवी शो तारक महता का उलटा चश्मा में बबिताजी के रोल के लिए दिलीप जोशी यानी जेठालाल ने ही मुनमुन के नाम को सजेस्ट किया था.
Credit: mmoonstar
मुनमुन एक एपिसोड के लिए ३५ से ५० हजार रुपये चार्ज करती है. वही महीने की सैलेरी ७-१० लाख रुपये के बिच हो सकती है.
Credit: mmoonstar
इसके साथ यूट्यूब और इन्स्टाग्राम पर भी मुनमुन काफी एक्टिव रहती है.
Credit: mmoonstar
आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!
NEXT
Find Out More