गूगल ने लोंच किया Bard, ChetGPT को देगा टक्कर, ये यूजर्स कर पाएंगे यूज, जाने अभी!
OpenAI और Microsoft के एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल ने नए Bard टूल की घोषणा की है.
यह टूल ChatGPT की तरह ही काम करेगा. और यह चेटबोट का नाम "बार्ड" रखा गया है.
फिलहाल यह चेटबोट कुछ खास यूजर के फीडबेक के लिए ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले समय में यह सबके लिए उपलब्ध हो जाएगा.
आल्फाबेट और गूगल के CEO सुन्दर पिचाई ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में यह जानकारी साजा की है.
आने वाले समय में ChatGPT को टक्कर देने के लिए गूगल अब बिलकुल तैयार है.
गूगल ने बताया की यह चेटबोट एक इंसान की तरह सोच सकता है.
आज के समय में काफी AI टूल्स मौजूद है जिसकी मदद से आप अपने काम बड़ी आसानी से कर सकते है.
AI टूल के आने से इन्टरनेट की दुनिया में क्रांति आ सकती है.
गारंटी, बबिताजी की यह बाते आप नहीं जानते होंगे!
NEXT
Credit: munmunstar
Find Out More