ऐसी बाते पूछने से डरती है लड़कियाँ, लेकिन जानना जरुर चाहती है.
आज के समय में भी काफी सारी ऐसी बाते है जो लड़का और लड़की दोनों एक दुसरे को पूछने से घबराते है.
लड़की भी बहोत कुछ जानना और पूछना चाहती है लेकिन वह बता नहीं पाती.
आज हम आपको कुछ ऐसे बाते बतायेगे जो आमतौर पर एक लड़की लडके को पूछना चाहती है.
पहली मुलाकात पर
डेट पर लड़की लडके के लुक की तारीफ़ करती है और आशा कराती है की वह भी उसकी तारीफ़ करे. लेकिन यह बात लड़की कहती नहीं.
कपड़ो को लेकर
लड़कियाँ अपने कपड़ो को लेकर ज्यादा चिंतित रहती है और इसी कारण वह मुलाक़ात में असहज महसूस करती है.
शारीरिक संबंध
लड़की कभी भी लडके को अपने शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा जाहिर नहीं करती.
प्यार का इज़हार
लड़किया अपने प्यार का इज़हार भी करने से घबराती है. और खुलकर कभी अपने प्यार को नहीं जताती.
अपनी इच्छाए
लड़की ज्यादातर अपनी इच्छाओ को बया नहीं कराती, उन्हें डर लगा रहता है की उसका पार्टनर उसे समज पायेगा या नहीं.
ब्रेकअप के बाद टेंशन फ्री रहने के लिए जरुर फोलो करे ये 5 टिप्स!
NEXT
Find Out More