अर्ज किया है,
वो तुम्हें DP दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना.

अपनी खुद की गलतियों पर हँसना,
आपकी उम्र बढ़ा सकता हैं,
पर बीवी की गलतियों पर हँसना,
आपकी उम्र घटा सकता है.

सोचा था हर मोड़ पे SMS करेंगे आपको,
पर कमबख्त पूरी सड़क सीधी थी,
कोई मोड़ ही नहीं आया.

मय्यत पे मेरी आए हैं
कुछ इस अदा से वो,
सब उन पे मर मिटे हैं
मुझे तन्हा छोड़ के.

पता नहीं
आज कल लोग बड़ा सताने लगे है,
मुझे भैया और तुम्हें भाभी बुलाने लगे है, तुझे अपना बनाकर
रिश्ता जोड़ना चाहता था,
बाद में पता चला,
तेरा बाप मुझे मार कर
जलाना चाहता था.

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी,
और फूल खिलने से पहले
बकरी खा गयी.

जब दरवाजा खोलने गये तो
चेहरे पर हसी थी,
दरवाजा खोला तो
आँखों में आँसू दिल में बेबसी थी,
ज्यादा मत सोच पगले,
मेरी ऊँगली दरवाजे में फंसी थी.

दिल में बहुत दर्द है डॉक्टर के पास गया, डॉक्टर ने गर्लफ्रेंड की कमी बताई.

तेरा प्यार पाने के लिए,
मैंने कितना इंतज़ार किया,
और उस इंतज़ार में न जाने,
कितनों से प्यार किया.

पी लेंगे तुम्हारा हर एक आंसू,
कभी अपनी महफ़िल में बैठाकर तो देखो, भाभी कहोगे तुम अपनी गर्लफ्रेंड को,
कभी हमसे मिलाकर तो देखो.

लेटेस्ट लाइफ शायरी हिंदी में अभी पढ़े!

NEXT

Find Out More