सेविंग्स से लेकर वर्जिनिटी तक पुरुष अपने पार्टनर से बोलते हैं ये 5 झूठ!
प्यार में पार्टनर को खुश करने के लिए पुरुष क्या क्या जूठ नहीं बोलते. खुद को बड़ा दिखाने के लिए पुरुष जूठ का सहारा लेता है...
रिश्तो में सच्चाई और निष्ठा का होना बहोत जरुरी है. तभी एक रिश्ता लंबा चल सकता है...
लेकिन कई बार पुरुष कुछ ऐसे जूठ बोलते है सिर्फ फन के लिए तो कुछ अपनी बाते छुपाने के लिए. आइए जानते है वो कौन से जूठ है...
तुम ही मेरा पहला प्यार हो
अक्सर पुरुष अपने पार्टनर से इस तरह की बाते करते है, उनका उदेश्य यह होता है की अपने पार्टनर को खुश रख सके और विश्वास कायम कर सके.
मै कोई भी नशा नहीं करता
अक्सर पुरुष अपने पार्टनर से यह कहता है कि मै कभी शराब, सिगारेट या गुटका जैसा नशा नहीं करता. क्योकि महिलाओं को यह सब पसंद नहीं आता.
मै वर्जिन हूँ
अपने पार्टनर के सामने इमानदारी और वफादारी दिखाने के लिए ज्यादातर पुरुष यह जूठ बोलते है. और अपने पार्टनर के दिल में जगह बना लेते है.
मेरे पास बहोत पैसे है
प्रेमी अपनी प्रेमिका को अक्सर यह कहता है की मेरे पास अच्छी नौकरी और सेविंग्स है. वह अपनी प्रेमिका पर खूब पैसे भी लुटाता है.
मै सिर्फ तुम्हे ही चाहता हूँ
पुरुष यह जूठ बार बार बोलता है और यकीन दिलाता है की वह सिर्फ उसी से प्यार करता है और उसके जीवन में दूसरा कोई नहीं है.
आखिर पुरुषों से क्या चाहती है महिलाए.? अभी जाने ये 9 राज़!
NEXT
Find Out More