हम तो बस इतना उसूल रखते है
जब हम तुजे कुबूल करते है
तो तेरा सब कुछ कुबूल करते है!

दोस्ती का कर्ज यूँ ही निभाते रहेंगे
वक्त बेवक्त आपको सताते रहेंगे
दुआ करो के उम्र लम्बी हो हमारी
वरना याद बन के आपको सताते रहेगे!

आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है
अब चाहे कुछ भी हो जाए ज़िन्दगी में
दोस्ती वैसे ही रहेंगी जैसे आज है!

ना किसी लड़की की चाहत
ना ही पढाई का ज़ज्बा था
बस चार कमीने दोस्त थे
और लास्ट बेंच पे कब्ज़ा था!

वादे मुझे दोस्ती के नहीं आते यार
एक जान है जब चाहे मांग लेना!

किस हद तक जाना है ये
कौन जनता है
किस मंजिल को पाना है ये
कौन जनता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किसी रोज बिछड़ जाना है ये
कौन जानता है!

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है
दोस्त महेरबा रहे!

जिंदगी हर पल कुछ ख़ास नहीं होती
फूलो की खुश्बू हमेशा पास नहीं होती
मिलना हमारी तकदीर में था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती
इत्तिफाक नहीं होती!

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते है
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना
हम तो है एकदम खरा सोना
चाहे तो हमें आग में जला कर देख लेना!

अगर दोस्ती मै कोई गलती हो जाये तो जरुर सुधार लेना
मगर अपनी दोस्ती को
कभी खोने नहीं देना
और अगर दोस्त हो
सबसे ज्यादा प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने नहीं देना!

10 लव वाली शायरी पढ़े और अपने दोस्तों के शाथ शेर करे!

NEXT

Find Out More