तेरा नाम है या डॉक्टर की दवा, जब भी लेता हूँ बड़ा सुकून मिलाता है.

मै लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और में तब हु जब मेरे साथ तुम हो.

तेरी खुशबु तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा,
बनारस रहकर भी कोई जैसे गंगा से दूर रहा.

दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखरी वफ़ा है तू. चाहा है तुजे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू.

दिल जोरो से धड़कने लगता है जब तुम सामने आ जाती हो एक मुरजाये हुए चहेर पर भी स्माइल ज़लकने लगती है जब तुम दिखाई देती हो.

क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था.

हर पल खयालो में साथ रहती हो तुम, काश, असल जिंदगी में भी तुम्हारा साथ मिल जाता.

मेरा दीवानापन मेरा करार बन गए हो तुम, जिसे सपने में देखा था,
वो प्यार बन गए हो तुम.

डूब के तेरी आँखों में पल भर के लिए, हसरत है तेरी हो जाने की हर पल के लिए.

तुम्हे जित लूँ ये जिद्द है मेरी,
और तुम पे सब हार जाऊं ये भी जिद है मेरी.

सांसों की महक हो या चहेरे का नूर, चाहत है आपसे इसमे मेरा क्या कुसूर!

पहेले प्यार के लिए ख़ास शायरी! अभी पढ़े!

NEXT

Find Out More