आप और आपकी हर बात हमारे
लिए ख़ास है,
यही शायद प्यार का पहला
एहसास है.

मुझे कभी धोखा नहीं देना,
मेरे अलावा किसी और का न होना, मर जाउंगी मै आपके बगैर,
आपने मुझे जीना सिखाया है.

ना जाने इतना प्यार कहाँ से
आया है,
तुम्हारे लिए की मेरा दिल भी, तुम्हारे खातिर मुजसे रूठ जाता है.

महोब्बत कभी स्पेशियल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशियल बन जाता है.

दिल पर आये हुए इलज़ाम से पहेचानते है,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते है.

एक जलक जो मुझे
आज तेरी मिल गई,
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गई.

कागज़ पे तो अदालत चलती है, हमने तो तेरी आँखों के,
फैसले मंजूर किए है.

कागज़ पे तो अदालत चलती है, हमने तो तेरी आँखों के,
फैसले मंजूर किए है.

मत किया कर ए दिल किसी से महोब्बत इतनी,
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेगे.

किस हक से मांगू अपने हिस्से का वक्त आपसे,
क्यों की ना आप मेरे और ना ही वक्त मेरा.

दिल की बात दिल में रह जाती है, कुछ ऐसे इश्क की दस्ता अधूरी रह जाती है.

जुदाई का दर्द क्या होता है इस शायरी से जाने!

NEXT

Find Out More