आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी, साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी, पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा, जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो, जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही तो अंदाज़ हैं जिंदगी जिने का, ना खुद रहो उदास ना दूसरों को रहने दो.
चेहरे पर हंसी छा जाती हैं, आँखों में सुरुर आ जाता हैं, जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर ग़ुरूर आ जाता हैं.
तुम्हारा पहला इश्क होने का मुझे बेहद गुरूर था, लेकिन मलाल भी अब बराबरी का है.
मेरा बस चले तो तेरी अदाँए खरीद लुँ, अपने जीने के वास्ते, तेरी वफाँए खरीद लुँ, कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा, सब कुछ लुटा के वो निगाँहें खरीद लुँ.
तेरे और मेरे दिल का रिश्ता बहुत अजीब है, मीलों की है दूरियाँ फिर भी तू सबसे क़रीब है.
जो पल पल जले वो रौशनी, जो पल पल महके वो खुशबू, जो पल पल धड़के वो दिल, जो पल पल याद आये वो आप.
कोई है जो दुआ करता है, अपनों में मुझे भी गिना करता है, बहुत खुशनसीब समझते है खुद को हम, दूर रहकर भी जब कोई प्यार किया करता है.
रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो, की उसके दिल के सारे गम चुरा लो, इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो.
आप और आपकी हर बात हमारे लिए ख़ास है, यही शायद प्यार का पहला एहसास है.
उन्हें फरिश्तों में गिना जाता है, जिनका पहला प्यार मुकम्मल हो जाता हैं.
काश मुझे भी कोई प्यार करे, काश मुझ पर भी कोई एतवार करे, निकलता हु यु हि चाहत कि तालास में, काश प्यार की राहो में मेरा भी कोई ईतेजार करे.
पहेले प्यार के लिए बहोत ही बहेतरिन शायरी सिर्फ आपके लिए, जरुर पढ़े.
NEXT
Find Out More