रिलेशन में मर्दों से महेंगी गिफ्ट नहीं ये चीज़े चाहती है औरतें. जान ले आप भी!
हर औरत चाहती है की उनकी लाइफ में कोई ऐसा हो जो उन्हें प्यार करे, समजे और उनका ख्याल रखे.
हलाकि औरतो को समजना इतना आसान काम नहीं होता. वो कब क्या करती है और क्या सोचती है यह जान पाना थोड़ा मुश्किल काम है.
आज हम आपको बताने जा रहे है की एक औरत अपने पार्टनर से क्या चाहती है.
हमेशा लॉयल रहे
औरत चाहती है की उसका पार्टनर सिर्फ उसी से प्यार करे और सारी ज़िन्दगी उसीके नाम करे.
महिला अपने साथी द्वारा किए गए विश्वासघात को बर्दास्त नहीं कर सकती, इसलिए अपने पार्टनर से वफादारी की उम्मीद जरुर रखती है.
रिस्पेक्ट और सपोर्ट करे
महिला चाहती है की उसका पार्टनर उसकी रिस्पेक्ट करे, उनकी बातो को समजे, और जब भी उनको जरुरत हो उनका पूरा सपोर्ट करे...
महिला अपने पार्टनर में ये दो चीज़े जरुर ढूँढती है. अगर यह कमी उन्हें महसूस हो तो वो रिश्ता आगे नहीं बढ़ाती.
साथ में समय बिताए
कुछ पुरुष अपने पार्टनर को पूरा समय नहीं दे पाते, फोन तक रिसीव नहीं करते....
ऐसा करने से आप महिला के प्रति सन्मान खो देते है और रिश्तो में कड़वाहट आने लगती है.
जानिए ज्यादातर कपल्स में क्यों होता है ब्रेकअप, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां जाने अभी!
PART-01
Find Out More