शादी के बाद स्त्री से कभी ना पूछें ये 7 बातें...
आपने काफी बार देखा होगा की शादी के कुछ समय बाद ही शादी टूट जाती है, ऐसा नहीं की उनमे प्यार नही होता...
लिकिन कुछ छोटी छोटी बातो के कारण रिस्तो में दरार और मन में कड़वाहट आने लगती है.
आज हम आपको बताने जा रहे है की शादी के बाद आपको अपनी पत्नी से कौन सी बाते नहीं पूछनी चाहिए.
01
पास्ट मत पूछो
कभी भी शादी के बाद पत्नी से पास्ट के बारे में नहीं पूछना चाहिए. एक दुसरे को अपनी पहली महोब्बत मानकर ज़िन्दगी की शुरुआत करनी चाहिए.
पत्नी को कभी भी वर्जिनिटी के बारे में सवाल नहीं पूछना चाहिए. यह करने से आपकी शादी संकट में आ सकती है
वर्जिनिटी
02
पत्नी के मातापिता का सन्मान करे. मायके को लेकर कोई भी ऐसी बात ना करे जिसे दिल को ठेस पहोंचे.
पेरंट्स का सन्मान करे
03
पत्नी को घर में कैद करके रखने के बजाए उसे कही घुमाने ले जाये. इससे आपके संबंध और मजबूत बनेगे.
घुमाने ले जाए
04
वर्किंग वुमन को अपने ऊपर खर्च करने का पूरा अधिकार है इसलिए उसे इस बारे में ज्यादा सवाल ना करे.
05
पैसो की बात
अपने पार्टनर के पर्सनल स्पेस की कदर करे. उनकी बाते सुनना या मोबाइल में तांकजांक न करे.
06
पर्सनल स्पेस
तुम से खाना अच्छा नहीं बनता. यह नही कहना चाहिए. हो सके तो दोनों पार्टनर को साथ मिलकर खाना बनाना चाहिए. इससे आप दोनों में प्यार बढेगा और रिश्ते मजबूत होगे.
07
खाना बनाना
10 चीजें जो एक लड़की चाहती है लेकिन मांगती नहीं!
NEXT
Find Out More