भूलकर भी पार्टनर संग मैसेज में ना करे ये ६ बाते, टूट सकता है रिश्ता
Credit: ittsmenikk
सावधान!
आजकल WhatsApp और सोशियल मीडिया के समय में हम ऑनलाइन बात करना ज्यादा पसंद करते है.
लेकिन क्या आपको पता है की कुछ ऐसी बातें होती है जिसे भूलकर भी मैसेज में अपने पार्टनर संग नहीं करनी चाहिए.
क्योंकि मैसेज में इस का कुछ और मतलब भी निकल सकता है और आपके रिश्ते ख़राब हो सकते है.
चलिए जानते है की कौन सी बातें है जो आपको अपने पार्टनर संग मैसेज में नहीं करनी चाहिए.
अगर आपसे कोई गलती हो गई है और आप माफ़ी मांगना चाहते है तो सही समय और सही स्थान को चुने...
मैसेज के माध्यम से माफ़ी ना मांगे
भूलकर भी मैसेज से माफ़ी ना मांगे यह आपके रिश्ते को कमजोर बना सकता है.
गुस्से में अपने पार्टनर के दिल को ठेस पहोचे ऐसी कोई बात नहीं करनी चाहिए..
बेइज्जती करना
ऐसे समय में धीरज से काम ले और अपने गुस्से को काबू में रखे.
कुछ ऐसी बातें है जो आप और आप के पार्टनर के बिच तक ही सिमित है तो ऐसी बाते कभी भी..
निजी बातें शेर ना करे
मैसेज में शेर ना करे, क्योकि अगर कोई और आपके मैसेज को पढ़ लेगा तो यह आपके लिए दिक्कत पैदा कर सकता है.
कभी कभी हम इतना गुस्सा हो जाते है की हम अपनी भावनाओं पर से नियंत्रण खो देते है. इस से बचना चाहिए.
भावनाओं पर काबू रखे
अगर कोई बात आप अपने पार्टनर से कहना चाहते है तो आमने सामने कहे, ताकि कोई गलतफहमी ना रहे.
सच बताना
कभी भी मैसेज में पार्टनर के साथ आर्ग्युमेंट ना करे इससे रिश्तो में दुरी आ जाती है.
आर्ग्युमेंट ना करे
आपको कैसे पता चलेगा की यह प्यार है या आकर्षण? जाने अभी!
NEXT
Find Out More