पहली डेट पर भूलकर भी ना करें ये बड़ी गलतियां, वरना रिश्ता शुरू होने से पहले ही हो सकता है खत्म!
अक्सर लडके लड़कियाँ अपनी पहेली डेट को लेकार काफी उत्तेजित देखे जाते है. क्या करे क्या ना करे कुछ समज में नहीं आता.
एक दुसरे को अच्छे से समजने के लिए डेट पर जाना बहोत जरुरी हो जाता है.
लेकिन कभी कभी कुछ छोटी सी गलतियों की वजह से आप की बात बनाते बनाते बिगड़ सकती है.
आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे है जो आपको अपनी पहली डेट पर नहीं करनी चाहिए.
एक्स के बारे में बात ना करे
भुलकर भी आपको पहली डेट पर अपने पार्टनर से एक्स के बारे में बात ना करे. इससे आपके रिश्ते शुरू होने से पहले ही कड़वाहट आ जाती है.
सेलेरी या पैसे को बारे में ना पूछे
पहली डेट पर भुलकर भी पैसो के बारे में या पार्टनर की सेलेरी के बारे में बात करने से बचना चाहिए. इससे आपका इम्प्रेशन गलत पड सकता है.
ठीक से बात ना करना
पहली मुलाक़ात में आप को अपने पार्टनर से अछे से बात शुरू करनी चाहिए ताकि आपको पता चल सके की उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं.
किसीकी बुराई करना
अपने पार्टनर के सामने किसी की बुराई नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आप अपने पार्टनर की अन्ज़रो से गिर सकते है.
अच्छे से ग्रूम होकर ना जाना
पहली डेट पर आपको अच्छे से ग्रूम होकर जाना चाहिए. अच्छे से परफ्यूम का इस्तिमाल करना चाहिए.
चुम्बन के वक्त क्यों हो जाती हैं आँखें बंद? क्या है कारण जाने अभी!
NEXT
Find Out More