एक्सप्रेस वे, हाईवे और फ्रीवे में क्या अंतर होता है?

Credit: ittsmenikk

क्या आपको पता है?

हम सब एक्सप्रेस वे, हाईवे और फ्रीवे का उपयोग हर दिन करते है.

लेकिन क्या आपको इन के बिच का अंतर मालूम है? अगर नहीं है तो आज हम आपको बताने जा रहे है.

एक्सप्रेस वे 

एक्सप्रेस वे को हाई लेवल पर बनाया जाता है जो ६ लेन से लेकर ८ लेन तक हो सकता है.

एक्सप्रेस वे पर दो चक्रीय और तिन चक्रीय वाहनों को जाने की अनुमति नहीं होती.

फ्रीवे जो आम लोगो के उपयोग के लिए बनाए जाते है.

फ्रीवे 

जो आमतौर पर ४ लेन के होते है और जिस पर सभी गाडिया चलाना वर्जित माना जाता है.

हर हाइवे पर वाहनों की स्पीड अलग अलग होती है. और लेन के हिसाब से चलना पड़ता है जैसे...

एक्सप्रेस वे पर आप १२० की स्पीड से अपनी लेन में चल सकते है जब की हाइवे पर आप १०० की स्पीड से चल सकते है.

इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!

NEXT

Find Out More