काश प्यार का इन्शुरन्स हो जाता, प्यार करने से पहले प्रीमियम भरवाया जाता.
प्यार में वफ़ा मिली तो ठीक वर्ना, बेवफाओं पे जो खर्चा होता उसका क्लेम तो मिल जाता.
अगर कोई लड़की आपको
घास नहीं डालती तो निराश न हों,
आप इंसान हैं गधे नहीं.
देखा है तेरे आगे,
शरमा कर फूलों को मुरझाते,
ए पूरी दुनिया को घायल करने वाले,
तुम क्यों नहीं रोज नहाते.
उसी दिन से व्हाट्सएप्प से नफरत हो गयी ग़ालिब,
जब बाल कटवाने के लिए एडमिन ने चंदा माँग लिया.
सितम ढाने की भी हद होती है,
पास ना आने और
रूठ जाने की भी हद होती है,
एक डेट तो कर ले जालिम,
पैसा बचाने की भी हद होती है.
तुम्हारी याद दिल से
जाने नहीं देंगे,
तुम्हारे जैसा दोस्त
खोने भी नहीं देंगे,
रोज़ शराफत से SMS किया करो,
एक कान के नीचे देंगे
और रोने भी नहीं देंगे.
नजर न लग जाये
आँखों में काजल लगा लो,
हम कहते हैं
आँखों में काजल ही नहीं,
हो सके तो,
गले में नीबू मिर्ची
चप्पल भी लटका लो.
माफ़ करो परमेश्वर
ये भारी भूल हमारी है,
शादी कर ली जिससे हमने वो तो निर्धन नारी है.
जिसे कोयल समझा वो कौवा निकला, दोस्ती के नाम पर हौवा निकला,
जो रोकते थे हमें शराब पीने से,
आज उन्हीं की जेब में पौवा निकला.
तेरी दुनिया में कोई गम न हो,
तेरी खुशियाँ कभी कम न हों,
भगवान तुझे ऐसी आइटम दे,
जो सनी लिओने से कम न हो.
10 लेटेस्ट बेवफा शायरी अभी पढ़े!
NEXT
Find Out More