ये अपना लिया तो पार्टनर कभी आपको छोड़कर नहीं जाएगा!
ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते ऐसे होते है जिसे हम कभी खोना नहीं चाहते.
लेकिन कभी कभी छोटी गलती के कारन रिश्तो में दुरी आ जाती है. और कभी कभी रिश्ते टूट भी सकते है.
ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर अपने पार्टनर को आसानी से मना सकते है और अपने रिश्तो को मजबूत बना सकते है.
सरप्राइज़ प्लान करे
सरप्राइज़ सब को पसंद आती है ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को सरप्राइज़ देते है या तो आप के रिश्ते और मजबूत हो जाते है.
साथ बिताये पलो को याद करे
हमेशा साथ में वक्त बिताये और साथ गुजारे पलों को याद करे. जिसके कारण आपके रिलेशन में खुशिया बनी रहती है.
आर्ग्यूमेन्ट ना करे
अगर पार्टनर का मूड ख़राब है या आपसे गुस्सा है तो कभी भी उनसे आर्ग्युमेंट ना करे या दोषि ठहराने की कोशिश ना करे.
चेट और विडियो कोल पे बातें करे
साथ ना होने पर चेट या विडियो कोल पर बातें करने से रिलेशन में और मजबूती आती है. क्योकि.....
जो बात आप रूबरू नहीं कह सकते वो चेट के माध्यम से जरुर कह सकते है.
इन 5 कारणों से लड़कों में इंटरेस्ट खो देती है लड़कियाँ, रिश्तो पर पड़ सकता है बुरा असर!
NEXT
Find Out More