बेरंग सी है जिन्दगी रंग तुम्हे भरने होंगे, सपने तुम्हारे है पूरे तुम्हे करने होंगे.
तेरी यादोँ को पीछे छोड़ दूंगा, अपने खवाबों को पाने पर जोर दूंगा, और नाम कमाऊँगा ऐसा, तेरे दिल में भी कर शोर दूंगा.
मोहब्बतों का सलीका सीखा दिया मैनें, तेरे बग़ैर भी जी कर दिखा दिया मैंने.
मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे, तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे.
बिछड़ गए तो ये दिल उम्र भर लगेगा नहीं, लगेगा लगने लगा है मगर लगेगा नहीं.
नहीं लगेगा उसे देख कर मगर ख़ुश है, मैं ख़ुश नहीं हूं मगर देख कर लगेगा नहीं.
दिल गुमसुम, जुबान खामोश, ये आँखे आज नम क्यों है, जो कभी अपना हुआ ही नहीं, उसे खोने का गम क्यों है.
किसी ने हमे रुलाया तो क्या बुरा किया, दिल को दुखाया तो क्या बुरा किया, हम तो पहले से ही तनहा थे, किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया.
बडी हिम्मत दी है उनकी जुदाई ने, ना ही किसी को खोने का डर है, ना ही किसी को पाने की चाह.
हर पल तेरा इंतज़ार रहता है, तेरे लिए ये दिल बेकरार रहता है, ना तू आया ना तू आएगा, फिर भी क्यों दिल को तेरा इंतज़ार रहता है.
मुझे छोडकर वो खुश है, तो शिकायत कैसी, अब मै उन्हें खुश भी न देखू, तो मोहब्बत कैसी.
ब्रेकअप से उभरने के लिए इस से बहेतर मोटिवेशन कोट्स आपको कही नहीं मिलेंगे. अभी पढ़े!
NEXT
Find Out More