तुम्हारे लफ़्ज़ों से जज़्बात समझ ले , हम वो हैं जो चहरे से दिल का हाल समझ ले.
नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा, तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है.
आप जब सामने से गुजर जाते हैं, अरमान दिल के उभर जाते है, देख कर आपकी प्यारी सूरत, सहमे हुए फूल भी निखार जाते है.
तू मेरे साथ होगा तो क्या कहेगा जमाना, मेरी यही एक तमन्ना और तेरा यही एक बहाना.
तेरी यादों के सहारे ही कटता है मेरा दिन, वरना मुझे नहीं आता, कैसे रहा जाता है तुम बिन.
वो मेरी चाहत तो बन गए है, ना जाने हमसफर कब बनेंगे।
इंतजार है बस तुझे पाने की, और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की, शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है, क्या ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की.
दिल की हसरत जुबां पर आने लगी, तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी, यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी, हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी.
बड़ी आसानी से दिल लगाए जाते हैं, पर बड़ी मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं, ले जाती हैं मोहब्बत उन राहो पे, जहाँ दिया नही दिल जलाए जाते हैं.
दिल ही दिल में तुम्हें प्यार करते हैं, चुप-चाप मोहब्बत का इजहार करते हैं, ये जानते हुए भी आप मेरी किस्मत में नहीं, पर पाने की कोशिश बार-बार करते है।
बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड को ये शायरी सुनाओ, आपके पीछे पागल ना हो जाए तो कहना.
NEXT
Find Out More