उसे सोचकर उठना और उसे सोचकर सो जाना,कितना आसान है उसका ना होकर भी उसका हो जाना।
कितनी हसीन हो जाती है उस वक़्त दुनिया,जब अपना कोई कहता है याद आ रहे हो।
मैं ख्वाहिश बन जाऊँ और तू रूह की तलब, बस यूँ ही जी लेंगे दोनों मोहब्बत बनकर।
नींद से उठ कर इधर-उधर ढूँढती रहती हूँ मै, कि ख्वाबो में मेरे इतने करीब चले आते हो तुम.
तेरे खामोश लबो पर मोहब्बत गुन गुनाती है, तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस... यही आवाज़ आती है।
मैं चाहूँ भी तो वो अल्फ़ाज़ न लिख पाऊँ, जिसमे बयान हो जाये की कितनी मोहब्बत है तुमसे।
दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते हैं वरना तो मुलाकात तो हजारों से होती है
कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं, तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं, पर हकीक़त तो ये है, हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं.
उनका भी कभी हम दीदार करते है, उनसे भी कभी हम प्यार करते है, क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी, पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है.
आसमान से ऊँचा कोई नहीं, सागर से गहरा कोई नहीं, यूँ तो मुझको सभी प्यार करते है, पर आप से प्यारा कोई नहीं.
ज्यादातर रिश्ते स्वार्थ की बुनियाद पर टिके होते हैं, वास्तव में कोई किसी का अपना नहीं होता है.
जब हमारी छोटी सी कमी जानने के बाद, कोई व्यक्ति हमें ताने सुनाने लगता है, तब महसूस होता है कि कौन हमारा अपना है और कौन पराया है.
बॉयफ्रेंड डीप लव लव शायरी
NEXT
Find Out More