जिंदगी में प्यार का पौधा लगाने से पहले,
जमीन परख लेना,
क्योकि हर मिट्टी की फितरत में,
वफ़ा नहीं होती.
कितनी भी सिद्दत से रिश्ता निभाओ,
दिखाने वाले अपनी औकात दिखा देते है.
इतने बुरे ना थे जो ठुकरा दिया तुमने,
तेरे अपने फैसले पर एक दिन तुजे भी अफसोस होगा.
महोब्बत का नतीजा दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हें दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा!
सिखा मुजसे ही मेरी महोब्बत ने महोब्बत करने का हुनर,
आज मेरी महोब्बत गैरो से महोब्बत रचा बेठी.
क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों,
वो हमसे इश्क सिखाती रही किसी और के लिए.
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है की मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया.
सर ज़ुकाने की आदत नहीं है आंसू बहाने की आदत नहीं है
हम खो गए तो पछताओगे बहुत क्युकी हमारी लौट के आने की आदत नहीं है.
वो मिली भी तो क्या मिली बन के बेवफा मिली
इतना तो मेरी गुनाह ना था जीतनी मुझे सजा मिली.
तेरी तो फितरत थी सबसे महोब्बत करने की
हम बेवजह खुद को खुश नसीब समजने लगे.
अपने चाहने वालो के साथ पढ़े हमारी नई 10 रोमेंटिक शायरी हिंदी में!
NEXT
Find Out More