ऐ ज़िन्दगी ख़त्म कर साँसों का आना जाना,
मै थक चुका हूँ खुद को ज़िंदा समजते समजते
हर तनहा रात में एक नाम याद आता है,
कभी सुबह कभी शाम याद आता है,
जब सोचते है कर ले दोबारा महोब्बत,
फिर पहेली महोब्बत का अंजाम याद आता है.
तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुजको,
मै तो अपने यकीं पर शर्मिन्दा हु!
कौन चाहता है खुद को बदलना,
किसी को प्यार तो किसी को नफ़रत बदल देती है.
तुम ने चुन लिया हम सफ़र नया,
लेकिन हम किसको चुने,
हमें तो सारा शहर तुम्हारा आशिक कहेता है.
बेवफा लोग बढ़ रहे है धीरे धीरे,
एक शहर अब इनका भी होना चाहिए!
खामोशियाँ कभी बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द इसे भी होते है, जो आवाज छीन लेती है.
वो तेरा ख़त, तेरी तस्वीर और सूखे फुल,
बहुत उदास करती है मुजको निशानियाँ तेरी
बहुत दर्द देती है तेरी यादे,
सो जाऊ तो जगा देती है,
और जग जाऊ तो रुला देती है
अगर आप भी attitude रकहते है अपने दम पर तो ये 10 लेटेस्ट attitude शायरी आपके लिए है.
NEXT : Attitude शायरी
Find Out More