बड़े ही अजीब है ये ज़िन्दगी के रस्ते,
अनजान मोड़ पर कुछ लोग अपने बन जाते है,
मिलने की ख़ुशी दे या न दे,
मगर बिछड़ने का गम जरुर दे जाते है.
कभी जो ज़िन्दगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो-कान खबर भी ना होने देना,
क्योकि, लोग टूटी हुई इमारतों की ईंटो तक उठा कर ले जाते है.
वो मुजसे बिछड़ा तो बिछड़ गई ज़िन्दगी,
मै ज़िंदा तो रहा मगर जिन्दो मै ना रहा.
दरिया हो या पहाड़ हो टकराना चाहिए,
ज़िन्दगी मिली है तो इसे जीने का हुनर आना चाहिए
कल ना हम होंगे ना कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादो का सिलसिला होगा,
जो लम्हे है चलो हसकर बिता ले,
जाने ज़िन्दगी का कल क्या फैसला होगा.
ज़िन्दगी के उस मोड़ पर खड़े है,
जन्हा यह समज नहीं आ रहा है,
हम ज़िन्दगी के मजे ले रहे है,
या ज़िन्दगी हमारे मजे ले रही है!
हर किसी को ज़िन्दगी दो तरह से जिनी चाहिए,
पहला जो हासिल है उसे पसंद करना सिख लो,
और दूसरा पसंद है उसे हासिल करना सिख लो.
मै तबाह हु तेरे प्यार में, तुजे दूसरो का खयाल है,
कुछ मेरे मसले पर गौर कर मेरी ज़िन्दगी का सवाल है.
इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनो को अर्जी देनी पड़ती है!
वो लोग कभी किसी के नहीं होते जो दोस्त और रिश्तो को कपड़ो की तरह बदलते है!
अपने बेवफा यार के साथ हमारी ये सेड शायरी जरुर शेर करे!
NEXT : 10 सेड शायरी
Find Out More