उस चाँद को बहुत गुरुर है की उसके पास नूर है,
अब मै उसे कैसे समजाऊं की मेरे पास कोहिनूर है.

इससे ज्यादा तुजे और कितना करीब लाऊं मै,
की तुजे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता.

सो दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सबके सब तुम्हारे होते.

न तुम्हे होश रहे न मुझे होश रहे,
इस कदर टूट के चाहो,
मुझे पागल कर दो.

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा.

दिलो जान से करेंगे हिफाज़त तेरी, बस एकबार कह दे अमानत हूँ तेरी.

अभी आए, अभी बैठे,
अभी दामन संभाला है,
तुम्हारी जाऊं-जाऊं ने हमारा दम निकाला है.

वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला,
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला.

जब मै रूठ जाऊं तो तुम मुझे मना लेना, कुछ न कहना बस होंठो से होठ मिला लेना.

मुस्कुराते है लब, आँखों में नमी है,
सब कुछ है मेरे पास,
बस एक आपकी कमी है.

महोब्बत के एहसास ने हम दोनों को छुआ था,
फर्क सिर्फ इतना था की,
उसने किया था,
और मुझे हुआ था.

सच्चे प्यार की छोटी सी कहानी जरुर पढ़े!

NEXT

Find Out More