अगर पार्टनर से रिश्ते मजबूत करना चाहते है तो भूलकर भी ना पूछे ये सवाल, वरना खो देंगे पार्टनर को!

कुछ लोग अपने रिलेशन को मजबूत बनाने के लिए जी जान लगा देते है. लेकिन कुछ गलतियों की वजह से संबंध ख़राब होने लगते है. 

रिश्ते बड़े नाजुक होते है. इसको संभालकर रखना बड़ा मुश्किल काम है. कभी छोटी बात भी आपके रिश्ते को ख़त्म करने के लिए काफी होती है.

रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए आपको अपने पार्टनर से कुछ सवाल भूलकर भी नहीं पूछने चाहिए. चलिए जानते है वो सवाल क्या है..

एक्स के बारे में सवाल 

एक्स के बारे में सवाल करने से आपका पार्टनर हर्ट हो सकता है. आप को एक्स के बारे में सवाल नहीं पूछने चाहिए वरना रिश्ते खराब हो सकते है.

फोन और सोशियल मीडिया के  पासवर्ड 

पार्टनर को पर्सनल स्पेस देना चाहिए. अगर आप फोन और सोशियल मीडिया के पासवर्ड जानने की कोशिश करते है तो आप के पार्टनर को बुरा लग सकता है.

पैसो के बारे में सवाल 

अपने पार्टनर के पॉकेट मनी और खर्चो के बारे में ना पूछे, वरना उन्हें लग सकता है की  आपको सिर्फ उनके पैसो से मतलब है.

दोस्तों के बारे में सवाल 

अपने पार्टनर के दोस्तों की बुराई मत करे, उनसे मिलने के लिए रोक टोक मत करे. बेशक आपको उनके दोस्तों के बारे में सारी जानकारी होनी ही चाहिए.

बीमारी से जुड़े सवाल 

कभी भी अपने पार्टनर को पर्सनल बीमारी के बारे में नहीं पूछना चाहिए. अगर वो सामने से बताये तो मदद जरुर करनी चाहिए.

पुरुषो की ये 5 आदतें महिलाए नहीं करती पसंद, आप में भी तो नहीं ये आदते?

NEXT

Find Out More